Mumbai Indians allrounder Hardik Pandya on Saturday announced that his entire family, including brother Krunal Pandya will donate 200 oxygen concentrators to help the rural areas of the country fight the raging Covid-19 pandemic. Talking ahead of his team's match against the Chennai Super Kings in the IPL, Hardik said his family had been looking for ways to help those in need.
भारत में कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर भयानक रूप ले लिया है और पूरा देश इसके खिलाफ जंग लड़ रहा है. देश में कोरोना वायरस के कारण स्थितियां बिगड़ चुकी है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कई जिंदगियां खत्म हो गई है. इस मुश्किल वक्त में कई खिलाड़ी सामने आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. इस बार भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या ने सबका दिल जीत लिया है.
#HardikPandya #KrunalPandya #Covid-19